अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य नगर में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस मृतका को जिले के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में ले गई और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
शहर के एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक महावीर प्रसाद ने बताया कि, बुधवार देर रात को महिला की अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी. जिसपर परिजनों ने उसे तुरंत अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान गुरुवार सुबह महिला की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार घरवालों की तरफ से ना तो कोई रिपोर्ट दी गई है और ना ही इस मामले को लेकर किसी पर कोई शक जाहिर किया है.