महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अलवर. जलदाय विभाग में चतुर्थ श्रेणी पर तैनात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मौत से कुछ देर पहले बेटी अपने पिता को फोन करके उसे परेशान करने की बात बताई थी. पीड़ित पिता ने बताया कि शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए थे. मृतका के गले पर निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
दरअसल, जलदाय विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी काम करने वाले महेश चंद सैनी ने बताया कि 2 दिसंबर 2022 को उनहोंने दो बेटियों की शादी की थी, जिसमें 22 वर्षीय बेटी आशा की शादी तिजारा फाटक निवासी बाबूलाल सैनी के बेटे राहुल के साथ की थी, जो डीजे सेट चलाता है. आशा शहर के काला कुआं स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी पर कार्यरत थी. शादी के कुछ दिन बाद से बेटी को घर में ससुर, सास, ननद के ताने मिलने लगे.
पढ़ें :नागौर एसडीएम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, पत्नी ने लगाए कई आरोप
ससुराल वालों को लग रहा था कि पिता सरकारी नौकरी में है तो दहेज में कार देगा. महेश चंद सैनी का कहना है कि उसने शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए थे. दहेज में बाइक दी थी. बाकी सोने-चांदी के जेवर व अन्य घरेलू सामान दिया था, लेकिन ससुराल वालों को उसकी सरकारी नौकरी की लालच थी. वे चाहते थे कि दहेज में कार मिले. ऐसा नहीं हुआ तो बेटी को टॉर्चर करने लगे. बेटी के साथ पति ने मारपीट की.
एक बार समझाइश भी हुई, तब परिवार ने माफी तक मांगी थी. लेकिन उसके बावजूद वापस टॉर्चर किया जाने लगा. सोमवार रात 9 बजे बेटी आशा ने अपने घर पर फोन कर कहा था कि बिचौलिया को बुला लेना, वो कल वापस आ जाएगी. उसे परेशान किया जाने लगा है, लेकिन रात 1 बजे आशा के पिता के पास फोन आया कि आपकी बेटी की तबियत खबर है. वो सानिया अस्पताल में भर्ती है. परिजन अस्पताल पहुंचे तो बेटी मृत मिली. उसके गले पर निशान मिले हैं. इस मामले में ससुराल पक्ष का कहना है कि आशा ने आत्महत्या कर ली है. जबकि पिहर पक्ष का कहना है कि उसकी हत्या की गई है.
इस मामले में फिलहाल पुलिस को रिपोर्ट दी गई है. ससुराल पक्ष से पति राहुल, सास शशि, ससुर बाबूलाल व ननद मनीषा पर शक है. ससुर खराद का काम करता है. परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया. बेटी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है.