बहरोड़ (अलवर). महिला को प्रताड़ित कर उसे गलत काम करने के दबाव डालने के मामले में न्याय नहीं मिलने पर एक पीड़िता देर शाम को बहरोड़ आए आईजी एस सेंगाथिर से मिलने पहुंची. पीड़िता ने अपनी पीड़ा आईजी सेंगाथिर को बतायी. जिस पर आईजी एस सेंगाथिर ने पीड़ित महिला को 5 दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित महिला को दिया है.
बता दें कि पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी नीमराणा के कोलीला की ढाणी में 2018 नवंबर में हुई थी. लेकिन ससुराल जाने के 10 दिन बाद उसके पति ने गलत काम करने के लिए पर दबाव बनाने लगा. महिला ने मना किया लेकिन एक रात उसने पत्नी की फोटो खींच कर अपने व्हाट्सअप से किसी को भेज दी. जब इस बारे में महिला को पता लगा तो उसने अपने पति से पूछा तो उसने कहा यहां रहना है तो इस तरह का काम करना पड़ेगा. लेकिन पति की बात नहीं मानने पर महिला की पिटाई की गई. इसके बाद महिला ने ससुराल छोड़ दिया.