राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Woman Dead Body Found in Alwar : भर्तहरि धाम के पास जंगल में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, जानवर के हमले की आशंका

अलवर के भर्तहरि धाम के पास सरिस्का के जंगल में मंगलवार को एक महिला का शव (dead body found in Sariska forest) मिला है. शव दो से तीन दिन पुराना बताया गया है. मृतका के हाथ-पैर धड़ से अलग पड़े हुए मिले हैं. इसके अलावा सिर व चेहरे का हिस्सा खोखला मिला है.

Woman dead body found in Alwar
भर्तहरि धाम के पास जंगल में मिला महिला का शव

By

Published : Feb 8, 2022, 7:02 PM IST

अलवर.सरिस्का के जंगल में भर्तहरि धाम के पास मंगलवार सुबह एक महिला का क्षत विक्षिप्त अवस्था में शव मिला है. मृतका के हाथ-पैर धड़ से अलग बताए जा रहे हैं. महिला की उम्र करीब 40 साल है. सूचना के बाद पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम व सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया. महिला की उम्र करीब 40 साल के आसपास है. महिला के गले में मंगलसूत्र व अन्य चीजें मिली है. मृतक महिला के पैर व हाथ अलग दूसरी जगह पर पड़े मिले हैं. मृतका की अभी तक पहचान नहीं (Unclaimed dead body seen in Alwar) हुई है.

पढ़ें:अलवर के भिवाड़ी में पहाड़ी पर मिला महिला का शव, चेहरा जलने के कारण नहीं हो सकी शिनाख्त

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सबसे पहले मृतका की पहचान की जाएगी. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम होगा. पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शरीर पर चोट के निशान हैं. किसी जानवर के हमले से महिला की मौत हुई या मौत का कुछ और कारण है, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद मिल सकेगी.

पढ़ें:जयपुर: बस्सी में दो दिनों से लापता महिला का मिला शव

शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. एसपी ने कहा कि मृतका की फोटो आसपास क्षेत्र के थानों में भेजी गई है. मृतका का चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. इसलिए पहचान करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details