राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला ने अस्पताल के इंचार्ज को चप्पल से पीटा, वारदात CCTV में कैद

अलवर में एक महिला ने अचानक से अस्पताल में घुसकर वहां के इंचार्ज को चप्पल से पीटा. यह पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

alwar news, अलवर न्यूज़, अलवर खबर, alwar latest news, alwar hospital news

By

Published : Sep 24, 2019, 3:15 PM IST

अलवर.राजकीय महिला अस्पताल प्रभारी श्याम बिहारी झारेड़ा पर अस्पताल की पूर्व ठेके पर गार्ड सुपरवाइजर रही सीमा देवी ने अचानक अस्पताल पहुंचकर चप्पल से हमला कर दिया. यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

महिला ने अस्पताल के इंचार्ज को चप्पलों से पीटा

इस घटना से नाराज होकर जिले के तीनों सबसे बड़े अस्पताल राजकीय राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, राजकीय महिला अस्पताल और राजकीय गीतानंद शिशु अस्पताल में मौजूदा डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर दी है. दोषी महिला को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर डॉक्टरों की आईएमए हॉल में बैठक चल रही है.

पढ़ें- एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष... आठ लोग घायल

घटना के बाद मौके पर एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत, एएसपी मुख्यालय पुष्पेंद्र सोलंकी और कोतवाली थाने से पुलिस की टीम अस्पताल में डॉक्टरों से समझाइश में जुटे हुए हैं. हड़ताल की वजह से मरीजों को खासा परेशान होना पड़ रहा है. साथ ही महिला अस्पताल में प्रसव भी नहीं हो पा रहे हैं. कुछ महिलाओं के सीरियस ऑपरेशन भी अटक गए हैं. बताया जा रहा है कि सीमा देवी को पूर्व में काम में लापरवाही को लेकर अस्थाई तौर पर ठेके से हटा दिया गया था. इस बात से नाराज सीमा देवी ने आज महिला अस्पताल के प्रभारी पर हमला बोल दिया था.

पढे़ं- राजस्थान पुलिस के लिए चुनौती बना 'पपला गुर्जर', 17 दिन बाद भी गिरफ्त से दूर

फिलहाल पुलिस की टीम महिला सुपरवाइजर सीमा देवी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने महिला सीमा को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. डॉक्टरों के द्वारा मामला दर्ज कराया जा रहा है. एसडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि डॉक्टरों से मारपीट के मामले में आरोपी महिला सीमा को गिरफ्तार कर लिया है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान ने बताया कि डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. सभी डॉक्टरों की मांग है कि दोषी महिला को गिरफ्तार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details