राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Behror news: शराब के नशे में ट्रैक्टर चालक ने मारी बाइक को टक्कर, महिला ने की जमकर पिटाई - Behror news

बहरोड़ के कल्याणपुरा गांव के पास शराब के नशे में ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों में से एक महिला ने शराबी चालक की जूते, चप्पल और डंडे से पिटाई (Woman beat drunk tractor driver) कर दी.

woman beat tractor driver in Behror
शराबी चालक की महिला ने जमकर की पिटाई

By

Published : Dec 14, 2021, 6:29 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़-अलवर मार्ग पर शराबी ट्रैक्टर चालक के बाइक को टक्कर (accident in Behror) मारने के बाद घायल महिला ने गुस्से में आकर चालक की जमकर पिटाई (Woman beat drunk tractor driver) कर डाली. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.

घटना बहरोड़ के पास कल्याणपुरा गांव के पास की है. जहां पर बर्डोद की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था. हादसे में बाइक पर सवार महिला सहित दो लोगों को चोट आई.

पढ़ें:Udaipur police action: उदयपुर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा, तीन युवतियों समेत 11 गिरफ्तार

बाइक पर सवार घायल महिला ने जूते, डंडे से शराबी चालक की पिटाई करनी शुरू कर दी. पिटाई के दौरान ट्रैक्टर चालक उल्टा महिला से अभद्र व्यवहार करने लगा तो मौके पर मौजूद लोगों ने भी उसकी पिटाई कर दी. हादसे के बाद स्टेट हाइवे पर जाम लग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक को एक साइड हटाकर जाम खुलवाया. पिटाई होने के बाद शराबी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा.

पढ़ें:Loot in Sirohi: युवक ने बाइक पर लिफ्ट मांगी, रास्ते में रुकवाकर लूट लिए 60 हजार

बाइक सवार तीनों लोग बहरोड़ से अपने गांव बर्डोद जा रहे थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details