राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश को लेकर किया जानलेवा हमला, मां और बेटी गंभीर घायल

अलवर के कठूमर के बेरका गांव में एक फौजी ने घर में घुसकर एक मां और उसकी बेटी पर हमला कर घायल कर दिया.

By

Published : Jun 8, 2023, 3:52 PM IST

woman and her daughter attacked in Alwar, allegation on an army man
चुनावी रंजिश को लेकर किया जानलेवा हमला, मां और बेटी गंभीर घायल

अलवर.कठूमर के बेरका गांव में एक फौजी ने मां व बेटी पर लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बचाने आए परिजनों के साथ भी फौजी ने मारपीट की. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लहूलुहान अवस्था में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

घायल के परिजनों ने बताया कि 2020 के सरपंच चुनाव की रंजिश रखते हुए गांव के फौजी भोलाराम ने देर रात्रि करीब 2 बजे घर की बाउंड्री को लांघ कर प्रवेश किया. उस दरमियान लाइट गई हुई थी व पूरे गांव में अंधेरा था. अंधेरा होने पर वो आसानी से घर में प्रवेश कर गया. घर के कमरे में सो रही मां और उसकी बेटी पर सरिए से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें बेटी कृष्णा के दांत टूट गए, तो मां शांति का सिर फूट गया. इस दौरान चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान भोलाराम ने उन लोगों पर भी हमला किया, उनको भी घायल कर दिया. इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर भोलाराम मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंःAttack in Land dispute: जमीन विवाद के चलते घर में घुसकर मां-बेटी पर जानलेवा हमला

ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी भोलाराम फौज में सिपाही के पद पर कार्यरत है. वह छुट्टियों पर आया हुआ था. इस दौरान उसने घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने बताया कि सरपंच के चुनाव में भोलाराम का परिवार चुनाव जीता था. उसके बाद भी भोलाराम का परिवार चुनावी रंजिश रखता है. पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. भोलाराम के परिवार वालों द्वारा उनके परिवार पर हमला किया गया. पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details