राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : डॉक्टर की पर्ची के बिना सोनाग्राफी, रिकॉर्ड किया जब्त - अलवर में सोनाग्राफी का मामला

अलवर के रामगढ़ में रविवार को सीएमएचओ ओमप्रकाश मीणा ने सीएचसी अलावड़ा और रामगढ़ का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमएचओ को बिना डॉ. की पर्ची के सोनोग्राफी करने का मामला मिला. जिसके बाद सीएमएचओ ने सोनोग्राफी सेंटर का रिकॉर्ड जब्त किया है.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें,Case of doing sonography without a prescription of Dr.
बिना ड़ॉ. की पर्ची के बिना हो रही सोनोग्राफी

By

Published : Apr 5, 2021, 12:08 AM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ में बिना डॉक्टर की पर्ची के ही सोनोग्राफी करने का मामला सामने आया है. सीएमएचओ ने सोनोग्राफी सेंटर का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है. सीएमएचओ ओमप्रकाश मीणा ने सीएचसी अलावड़ा और रामगढ़ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान साफ सफाई के चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए गए. इसके बाद सीएमएचओ ओम प्रकाश मीणा ब्लॉक सीएमएचओ अमित राठौड़ की टीम ने रामगढ़ सीएचसी के सामने खुले मेडिकल स्टोरों का और सोनोग्राफी सेंटर की निरीक्षण किया.

बिना ड़ॉ. की पर्ची के बिना हो रही सोनोग्राफी

मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची का कोई इंद्राज नहीं किया गया. इसके लिए मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए कि जिस भी डॉक्टर की पर्ची के आधार पर आप दवाई देते हैं उस डॉक्टर की पर्ची का रिकॉर्ड संभाल कर रखें.

पढ़ें-अलवर: सूने मकानों से चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद शामगढ़ में चल रहे अग्रवाल सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया. जहां बिना पर्ची के सोनोग्राफी करते पाए जाने पर सोनोग्राफी सेंटर का रिकॉर्ड जप्त कर सीएमएचओ ओम प्रकाश मीणा अपने साथ ले गए. इस बारे में ब्लाक सीएमएचओ अमित राठौड़ ने बताया कि सोनोग्राफी सेंटर पर बिना डॉक्टर की पर्ची के सोनोग्राफी करने का फॉर्म भरा पाया गया. इसके लिए रिकॉर्ड जब्त किया गया है और सीएमएचओ की ओर से नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details