राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Wild Boar Attack : बानसूर में जंगली सूअर का आतंक, चार किसानों पर किया हमला...एक घायल - Rajasthan Hindi news

अलवर के बानसूर क्षेत्र में जंगली सूअर ने 4 किसानों पर हमला (Wild Boar Attacked Woman in Alwar) कर दिया. हमले में एक किसान घायल हो गया. जबकि तीनों ने भाग कर जान बचाई

Wild Boar Attacked Farmer in Bansur
बानसूर में जंगली सूअर ने किसान पर किया हमला

By

Published : Jan 26, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 5:02 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर में जंगली सूअर का आतंक बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को गांव लेकड़ी में भी जंगली सूअर ने चार लोगों पर हमला कर दिया. तीन किसानों ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई. जबकि एक किसान घायल हो गया. उसे इलाज के लिए हाय सेंटर रेफर किया गया था. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचित किया. टीम सूअर को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि जंगली सूअर ने खेत में काम कर रहे 4 किसानों पर हमला किया है. इनमें एक महिला किसान भी शामिल है. किसान महेंद्र सिंह पर सूअर से हमला कर उसकी उंगलियां काट ली. साथ ही पैरों पर भी कई जगह हमले के निशान हैं. गंभीर हालत में किसान को बानसूर की उप जिला अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उपचार कर उसे हाय सेंटर के लिए रेफर कर दिया था. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. स्थानीय ग्रामीणों में जंगली सूअर के कारण डर का माहौल है. लोग अपने खेतों की तरफ भी जाने से कतराने लगे हैं.

पढ़ें. Panther Killed In Banswara: पैंथर ने सुबह ग्रामीणों पर किया अटैक, शाम को मिली मौत...हाथ मलता रहा वन विभाग

ग्रामीणों ने बताया कि जंगली सूअर खेतों में घूमता दिखाई दे रहा है. जिसके कारण लोगों में दहशत बनी हुई है. वहीं, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना की जानकारी ली. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जंगली सूअर को पकड़ने के लिए जाल मंगवाया गया है. जल्द ही इसको पकड़ा जाएगा.

Last Updated : Jan 26, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details