बानसूर (अलवर). बानसूर में जंगली सूअर का आतंक बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को गांव लेकड़ी में भी जंगली सूअर ने चार लोगों पर हमला कर दिया. तीन किसानों ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई. जबकि एक किसान घायल हो गया. उसे इलाज के लिए हाय सेंटर रेफर किया गया था. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचित किया. टीम सूअर को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि जंगली सूअर ने खेत में काम कर रहे 4 किसानों पर हमला किया है. इनमें एक महिला किसान भी शामिल है. किसान महेंद्र सिंह पर सूअर से हमला कर उसकी उंगलियां काट ली. साथ ही पैरों पर भी कई जगह हमले के निशान हैं. गंभीर हालत में किसान को बानसूर की उप जिला अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उपचार कर उसे हाय सेंटर के लिए रेफर कर दिया था. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. स्थानीय ग्रामीणों में जंगली सूअर के कारण डर का माहौल है. लोग अपने खेतों की तरफ भी जाने से कतराने लगे हैं.