बहरोड़ (अलवर). 30 अप्रैल को उदनवास गांव में एक निर्माणाधीन मकान में कृष्ण नाम के व्यक्ति की लाश मिली थी. मृतक की पत्नी ने 28 अप्रैल को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी उर्मिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी ने ही अपने पति की सुपारी दी थी. गिरफ्तार युवकों में एक युवक योगेश आरोपी पत्नी के ब्यूटी पार्लर में कॉस्मेटिक्स का सामान सप्लाई करने का काम करता था. और उसका उर्मिला की बेटी के साथा प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था.
क्या है पूरा मामला
बहरोड़ के वार्ड 27 की रहने वाली उर्मिला ब्यूटी पार्लर का काम करती है.जिसका पति टैंपो चलाता था. उर्मिला के ब्यूटी पार्लर में सामान सप्लाई का काम करने वाले युवक योगेश का उनके घर आना-जाना था. योगेश का उर्मिला की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसका पता उर्मिला को भी था. लेकिन जब इस बात का पता उर्मिला के पति कृष्ण को चला तो उसने इस पर आपत्ति की. वहीं उर्मिला का भी अपने देवर के साथ अवैध संबंध थे. जिसके बाद उर्मिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने की सोची.