अलवर. देश में 11 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है. अप्रैल माह में 3 से ज्यादा नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी है. एक ट्रेन को छोड़कर सभी ट्रेनों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आखिर क्या कारण है कि देश के प्रधानमंत्री ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करते हैं. दरअसल इसके पीछे सबसे बड़ा कारण जनता से सीधा जुड़ाव है. देश की आजादी से आज तक रेलवे के रास्ते कई पार्टियों ने सत्ता हासिल की है तो कुछ नेताओं ने रेलवे की मदद से देश पर कई साल राज किया है।
देश में 11 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है. दिल्ली से वैष्णो देवी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का देश के गृह मंत्री अमित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा अन्य 10 ट्रेनों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवाना किया. आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही क्यों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करते हैं. तो आज आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. देश में 543 लोकसभा सीटें हैं.
15 फरवरी 2019 को दिल्ली से वाराणसी के बीच सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई. वंदे भारत ट्रेन को लोगों ने पसंद किया. उसके बाद एक के बाद एक ग्यारह वंदे भारत ट्रेन को चलाया गया. लोग इस खूब पसंद कर रहे हैं इसलिए सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं. देश में कई पार्टियों ने ट्रेनों के रास्ते देश में सत्ता की है. दुनिया में चौथा सबसे लंबा रेल नेटवर्क भारत का है. यहां 1.25 लाख किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर रोजाना 11 हजार से ज्यादा ट्रेनें दौड़ती हैं. इन ट्रेनों में करीब 3 करोड़ लोग रोजाना सफर करते हैं. इतना बड़ा और लोगों से जुड़ा होने की वजह से भारत में रेलवे का अलग बजट ही पेश किया जाता था.
2016 में मोदी सरकार ने 92 साल पुरानी प्रथा को बंद किया. 75 साल में 17 बार लोकसभा चुनाव हुए. इस दौरान 15 प्रधानमंत्री बने जबकि 45 रेल मंत्री बने थे. सिर्फ जगजीवन राम और लालू यादव ही दो ऐसे रेल मंत्री हैं, जिन्होंने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. रेल सेवा सीधी आम लोगों से जुड़ी हुई सेवा है. इसलिए रेलवे के रास्ते कई पार्टियों ने देश में सत्ता की है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से पूरे देश से जुड़ना चाह रहे हैं. सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फुल चल रही है. सभी जगह इनका स्वागत हो रहा है. तो सभी राज्य के मुख्यमंत्री व नेता अपने राज्य में इस ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की लोकप्रियता के चलते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हैं.