अलवर. जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में गुरुवार को सेना में ड्यूटी के दौरान विकलांग हुए वीर सैनिकों को एक निजी कंपनी की ओर से व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई. इस मौके पर फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों के साथ ही सेना के जवान और अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा की इस तरह की सहायता आगे भी करने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे. क्योंकि यह वही सैनिक हैं जिन्होंने फौज में ड्यूटी के दौरान तो कुछ युद्ध के समय दिव्यांग हो गए.
अलवर: सेना में ड्यूटी के दौरान दिव्यांग हुए वीर सैनिकों को एक निजी कंपनी ने दिए व्हीलचेयर - ड्यूटी करते समय विकलांग हो गए सैनिक समाचार अलवर
भारतीय सेना में ड्यूटी के दौरान विकलांग हो गए वीर सैनिकों को एक निजी कंपनी की ओर से व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई. इस अवसर पर कर्नल हरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा ही यह सहायता उपलब्ध कराई जाती थी. लेकिन, अब निजी क्षेत्र द्वारा सेना के वीर जवानों को उपलब्ध कराया जाना एक अच्छी पहल है.
इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हरेंद्र सिंह ने बताया कि सेना के वीर जवान जो ड्यूटी के दौरान विकलांग हो गए थे. उन्हें फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है और यह व्हीलचेयर राजस्थान के 24 जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है.
उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा ही यह सहायता उपलब्ध कराई जाती थी. लेकिन, अब निजी क्षेत्र द्वारा सेना के वीर जवानों को उपलब्ध कराया जाना एक अच्छी उपलब्धि है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों को भी सेना के जवानों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए आगे आना चाहिए और जो दानदाता हैं वह भी आगे आकर वीर जवानों को सहायता प्रदान करते रहें.