बहरोड़ (अलवर).जिले में बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मंगलवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों से ईंधन और गेहूं की फसल में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीण अपने सहयोग से ही आग बुझाने में जुट गए लेकिन तेज हवा के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया.
बता दें कि बहरोड़ के रिवाली हमीदपुर, गुंति, रामसिंहपूरा, कारोड़ा और नीमराना के दुमडोली में दोपहर बाद आग लग गई थी. जिसके बाद बहरोड़, नीमराना, कोटपूतली की दमकलें अलग-अलग जगहों पर पहुंची लेकिन रिवाली में आग तेज हो जाने के कारण आग पर काबू पाने में कड़ी मसक्कत करनी पड़ी.
पढ़ें:धौलपुर में हाई वोल्टेज लाइन टूटने से गेहूं की फसल में लगी आग, 20 मन गेहूं का गल्ला जला