राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ में गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - बहरोड़ में गेहूं की फसल में लगी आग

अलवर के बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में मंगलवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों से ईंधन और गेहूं की फसल में आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीण अपने सहयोग से ही आग बुझाने में जुट गए. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, alwar news
गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई

By

Published : Mar 30, 2021, 7:38 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले में बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मंगलवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों से ईंधन और गेहूं की फसल में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीण अपने सहयोग से ही आग बुझाने में जुट गए लेकिन तेज हवा के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया.

गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई

बता दें कि बहरोड़ के रिवाली हमीदपुर, गुंति, रामसिंहपूरा, कारोड़ा और नीमराना के दुमडोली में दोपहर बाद आग लग गई थी. जिसके बाद बहरोड़, नीमराना, कोटपूतली की दमकलें अलग-अलग जगहों पर पहुंची लेकिन रिवाली में आग तेज हो जाने के कारण आग पर काबू पाने में कड़ी मसक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें:धौलपुर में हाई वोल्टेज लाइन टूटने से गेहूं की फसल में लगी आग, 20 मन गेहूं का गल्ला जला

वहीं, आग की जानकारी लगते ही बहरोड़ sdm संतोष कुमार मीणा, बहरोड dsp देशराज गुर्जर, तहसीलदार, थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाप्ते घटना स्थल पर पहुंचे और आग लगने के बारे में और आग से फसल को हुए नुकसान के बारे में जानकारी लिए.

भरतपुर: बिजली के ढीले तारों से गेहूं की खेत में लगी आग, 7 बीघा फसल जलकर राख...

जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव रणधीर गढ़ में धुलंडी का पर्व 4 किसानों के लिए आफत बन कर आया. मामला सोमवार का है जहां किसानों के खेत में खड़ी 7 बीघा के गेहूं की फसल में आग लग गई. जिससे पूरी फसल जल कर राख हो गई. फसल में आग लगने का कारण बिजली के ढीले तारों को बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details