राजगढ़ (अलवर).सरकार के आदेशानूसार सप्ताह के दो दिन के वीकेंड कर्फ्यू को लेकर शनिवार को कस्बे के बाजार बंद होने से सन्नाटा पसरा रहा. राज्य सरकार ने कोविड़-19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप और महामारी की आशंकाओं को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया है, जिसके चलते राजगढ़ कस्बे के बाजार बंद रहे. वहीं आवश्यक वस्तुएं फल, सब्जी और परचून की दुकान ही खुली. इसके साथ ही वीकेंड कर्फ्यू की पालना और कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त नजर आया.
इस दौरान एसडीएम केशव कुमार मीणा, डीएसपी अंजली अजित जोरवाल और कोतवाल हरिसिंह धायल कस्बे में सुबह से ही गश्त करते रहे. वहीं बिना मास्क और दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटे. बता दें कि इस लापरवाही को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. इसके साथ ही सभी से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की गई. एसडीएम केशव कुमार मीणा ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है.