बहरोड़ (अलवर).नीमराणा क्षेत्र में दो दिन पहले हुई बरसात के बाद मौसम ने यू टर्न ले लिया है. सोमवार की सुबह क्षेत्र में हर तरफ घने कोहरे की चादर नजर आई. वहीं, मंगलवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि बहरोड़ के नीमराणा क्षेत्र में दो दिन पहले हुई बरसात के बाद मौसम ने यू टर्न लेते हुए तीखे तेवर दिखाए. सुबह लोग नींद से जागे तो हर तरफ घने कोहरा छाया नजर आया. हालांकि, सुबह 10 बजे के बाद आसमान साफ होने पर धूप खिली लेकिन कोहरे के बाद तेज हवा के चलते पारे में भी गिरावट दर्ज की गई. इससे एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास हुआ. वहीं मंगलवार को भी सुबह से कोहरा छाया रहा. बता दें कि जिले में पिछले कई दिनों से तेज धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली थी. साथ ही मौसम खुलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी.