बानसूर (अलवर).क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर महिलाएं जलदाय विभाग पहुंची. वहां अधिकारियों के नहीं मिलने पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और महिलाओं ने बानसूर जलदाय विभाग में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही बताया कि बानसूर विधायक शकुंतला रावत बार-बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठा रहीं हैं.
मामला बानसूर के शनि मंदिर कॉलोनी, किसान कॉलोनी, बैदजी की गली, किले वाली गली का है. जहां इस भीषण गर्मी के समय में भी पेयजल की किल्लत बनी हुई है. जिसके बारे में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को काफी बार अवगत कराया. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.