बानसूर (अलवर).क्षेत्र में कोरोनावायरस के चलते राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन जारी है. ऐसे में ग्रमी भी अपना तेवर दिखा रही है. वहीं भामाशाह शशिकांत बोहरा की ओर से एक नवीन पहल की गई है.
जहां बेजुबान जानवरों और पक्षियों के लिए पीने के पानी के लिए परिंडे और खाने के लिए चुग्गे की व्यवस्था की गई है. इस परिडे में हर समय पानी उपलब्ध रहे, इसकी देखभाल की जिम्मेदारी भामाशाह ने ली है. इस मौके पर धर्मपाल चौधरी, जितेंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे.