अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थर की पिसाई करने वाली एक फैक्ट्री में कूलर का तार लगाते समय बिजली का करंट लगने से फैक्ट्री का चौकीदार अचेत होकर गिर गया. जब इस बात की सूचना फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को लगी, तो उन्होंने तुरंत चौकीदार को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चौकीदार की मौत हो गई.
जिसके बाद शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया. वहीं, आज यानी सोमवार सुबह पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.