राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 हजार का इनामी बदमाश शेखपुर में गिरफ्तार... 16 साल से तलाश में थी उत्तराखंड पुलिस

अलवर के भिवाड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश वर्ष 2004 में उतराखंड पुलिस को गच्चा देकर चलती ट्रेन से फरार हो गया था.

अलवर में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 10 thousand crooks arrested in Alwar
10 हजार का इनामी बदमाश शेखपुर से गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 12:56 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).क्षेत्र के शेखपुर अहीर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड में 16 साल से फरार चल रहे अंतरराज्यीय स्तर और 10 हजार के इनामी बदमाश को शेखपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

10 हजार का इनामी बदमाश शेखपुर से गिरफ्तार

वृत अधिकारी कुशाल सिंह ने बताया है कि दिनेश कुमार इंसपेक्टर जीआरपी देहरादून उतराखंड मय जाब्ता ने बताया कि 10 हजार का इनामी बदमाश संतोष उर्फ राजू जो वर्ष 2004 पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहा है, वो थाना शेखपुर अहीर इलाके के बामणठेडी गांव में छिपा हुआ है.

वृत अधिकारी कुशाल सिंह के निर्देशन में शेखपुर थाना अधिकारी रामकिशोर द्वारा एक टीम का गठन किया गया. सूचना मिली कि अपराधी संतोष बामणठेडी गांव के जगल में एक सरसों के खेत में छिपा हुआ है. पुलिस ने जंगलों में तलाश किया. अपराधी संतोष सिंह उर्फ राजू एक सरसों के खेत में छिपा हुआ था, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस जाब्ता द्वारा घेराबंदी कर दस्तयाब किया गया.

अपराधी संतोष सिंह उर्फ राजू अपने साथी अग्रेज उर्फ बापूजी उर्फ भय्याजी, जगतार सिंह, वीरा, काका उर्फ जसवंती, साहबूदीन, बलविन्द्र, गुरजीत, गुरप्रित, राजू उर्फ राजेश, राजेश, रामदेव, संतोष उर्फ राही, बच्चन सिंह वगैरा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में ज्वेलर्स की दुकानों में संधमारी कर चोरी, नकबजनी और डकैती करते थे.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: दिनदहाड़े हुए लूट के मामले में CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, आपसी लेनदेन पर भी टिकी जांच

मुलजिम सतोष सिंह वर्ष 2004 में पुलिस गार्ड को गच्चा देकर चलती ट्रेन से फरार हो गया था. जिस पर मुकदमा नं 048/04 धारा 223,224 आईपीसी थाना जीआरपी देहरादून पर दर्ज हुआ था. मुलजिम संतोष सिह तभी से फरार चल रहा था. आरोपी पर कई मामले दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details