भिवाड़ी (अलवर).क्षेत्र के शेखपुर अहीर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड में 16 साल से फरार चल रहे अंतरराज्यीय स्तर और 10 हजार के इनामी बदमाश को शेखपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
वृत अधिकारी कुशाल सिंह ने बताया है कि दिनेश कुमार इंसपेक्टर जीआरपी देहरादून उतराखंड मय जाब्ता ने बताया कि 10 हजार का इनामी बदमाश संतोष उर्फ राजू जो वर्ष 2004 पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहा है, वो थाना शेखपुर अहीर इलाके के बामणठेडी गांव में छिपा हुआ है.
वृत अधिकारी कुशाल सिंह के निर्देशन में शेखपुर थाना अधिकारी रामकिशोर द्वारा एक टीम का गठन किया गया. सूचना मिली कि अपराधी संतोष बामणठेडी गांव के जगल में एक सरसों के खेत में छिपा हुआ है. पुलिस ने जंगलों में तलाश किया. अपराधी संतोष सिंह उर्फ राजू एक सरसों के खेत में छिपा हुआ था, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस जाब्ता द्वारा घेराबंदी कर दस्तयाब किया गया.