अलवर.देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते बिहार, उत्तर प्रदेश और असम सहित कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. राजस्थान में भी ज्यादातर जगहों पर बारिश हो रही है. लेकिन, अलवर में अब भी बारिश का इंतजार हो रहा है. हालंकि, जिले में सिंचाई विभाग ने बारिश को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.
पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस ने राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से लगाई गुहार
अलवर में इस बार सिंचाई विभाग की तरफ से बांधों से मिट्टी निकाली गई है और नहरों की सफाई कराई गई है. अगर बेहतर बारिश होती है तो इस बार अलवर के बांध पानी से लबालब भर सकते हैं. गौरतलब है कि पूरा जिला ट्यूबवेल और भूमिगत पानी के भरोसे रहता है. लगातार पानी के दोहन से जिला डार्क जोन में आ चुका है. ऐसे में तेजी से पानी की कमी हो रही है. हालात खराब होते देख कई योजनाओं पर कई साल से काम चल रहा है. लेकिन, काम की रफ्तार धीमी होने के कारण ये योजनाएं धरातल पर नहीं आ पाई है.
बता दें कि अलवर में 129 बांध हैं. 22 बड़े बांध सिंचाई विभाग के पास हैं, जबकि अन्य जिला परिषद के पास हैं. मौसम विभाग की तरफ से इस बार सामान्य बारिश की संभावना जताई गई थी, क्योंकि अलवर में कई साल से सामान्य से कम बारिश दर्ज हो रही थी. इसलिए सिंचाई विभाग की तरफ से सभी बड़े बांधों की सफाई कराई गई. उनके पेटे से मिट्टी निकालने, गेटों की मरम्मत कराने और बाढ़बंदी कराने सहित अन्य कार्य कराए गए. सभी बांधों पर मिट्टी के भरे हुए कट्टे रखवाए गए हैं. इसके अलावा कांट्रेक्ट पर लोगों को भी तैनात किया गया है, जो लगातार पानी की स्थिति पर नजर रखेंगे.