अलवर.विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर 3 उम्मीदवार मैदान में है. इसके अलावा महासचिव के लिए पांच और संयुक्त सचिव पद पर 5 उम्मीदवार मैदान में है. बागियों से एबीवीपी और एनएसयूआई का गणित बिगड़ गया है.
विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात है और उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनके पास यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए आई कार्ड मौजूद हैं. प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए अंतिम कोशिश भी करते हुए दिखाई दिए.