अलवर.राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग की गई. इस दौरान अलवर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए पहुंचे, हालांकि सर्दी और कोहरे के चलते सुबह के समय मतदाताओं की संख्या कुछ कम नजर आई, लेकिन दोपहर 3 बजे तक 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ.
रामगढ़ में 70 और मालाखेड़ा में 57.95 फीसदी मतदान
दूसरे चरण में रामगढ़ और मालाखेड़ा की 76 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. चुनाव के दौरान अलवर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान बूथों पर पहुंचे और अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. दूसरे चरण में रामगढ़ की 43 और मालाखेड़ा की 33 पंचायत समिति में दोपहर 3 बजे तक 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ. रामगढ़ में 70 प्रतिशत व मालाखेड़ा में 57.95 प्रतिशत मतदान हुआ.
पढ़ें- गांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान जारी, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना
बूथ नंबर 132 पर फर्जी वोटर पकड़ा
अलवर के रामगढ़ पंचायत क्षेत्र के बूथ नंबर 132 पर एक फर्जी वोटर पकड़ा गया. बेरेबास गांव के इस बूथ पर फर्जी वोटर के मिलते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत वोटर को अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ शुरू की, तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.