बहरोड़ (अलवर). जिले की 6 नगर पालिका के लिए सुबह से मतदान जारी है. बहरोड़ में सर्दी होने के बावजूद भी वोटरों में मतदान के लिए उत्साह देखा जा रहा है. कोरोना को देखते हुए मतदाताओं को मास्क लगा कर मतदान केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है.
नगर पालिका के चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस का जाब्ता तैनाता है. बहरोड़ के वार्ड नंबर 31 के मतदान केंद्रों में महिलाओं की भीड़ देखी गई. पहली बार मतदान करने आई महिला मतदाता ने बताया कि शहर की सरकार के लिए उसने मतदान किया है. उसने अच्छे विकास के लिए मतदान किया है. मतदान बहरोड़ में 35 वार्डों में 19278 मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें.अलवर की 6 नगर पालिकाओं में मतदान आज, 202 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 12 हजार से अधिक मतदाता करेंगे वोटिंग
बहरोड़ के वार्ड नंबर 31 के मतदान केंद्रों में महिलाओं की भीड़ उमड़ती दिखाई दी. मतदान करने के बाद मतदाताओं ने अंगुली पर लगी स्याही दिखाई और मतदान की खुशी जाहिर की.
तिजारा में महिलाओं में वोटिंग को लेकर ज्यादा उत्साह
वहीं, भिवाड़ी के तिजारा में नगर पालिका चुनाव (election in Tijara municipal corporation) को लेकर वोटिंग शांतिपूर्वक जारी है. प्रशासन ने शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी तरह से चाक बंद कर रखी है. मतदान केंद्रों की लगातार पुलिस उपाधीक्षक अधिकारी बूथों पर निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं. कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई जा रही है. साथ ही वोटरों को वोटिंग करने से पहले सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा जा रहा है.
18511 मतदाता करेंगे वोटिंग
तिजारा में महिलाओं में वोटिंग को लेकर ज्यादा रुझान देखा जा रहा है. सुबह से ही महिलाएं भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं. तिजारा नगर पालिका में 18511 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मैदान में 113 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
यह भी पढ़ें.निकाय चुनाव 2020 : 12 जिलों के 50 शहरी निकायों में चुनाव, मतदान प्रक्रिया जारी, सुबह 10 बजे तक 21.88 प्रतिशत मतदान
वहीं राममूर्ति जोशी ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस जिले के अंतर्गत कुल 4 पालिकाओं में चुनाव हैं. जिनमें शांतिपूर्वक चुनाव कराए जाने के लिए 14 जवानों का जाब्ता तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि अलवर जिले में कुल 6 निकायों में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. जिनमें से भिवाड़ी पुलिस जिले के अंतर्गत आने वाली 4 निकायों में भी वोटिंग है.