भिवाड़ी (अलवर). शहरों की सरकार के गठन के बाद अब गांव की सरकार के गठन का शुक्रवार को पहले चरण का मतदान जारी है. जिनकी किस्मत का फैसला आज जनता जनार्दन वोट के माध्यम से कर रही है. अभी तक समस्त क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए, तो लगभग शांतिपूर्वक मतदान जारी है.
बात करें तिजारा विधानसभा में 47 ग्राम पंचायतों में से 265 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वोटिंग प्रतिशत को लेकर तो कड़ाके की ठंड के बावजूद अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोटर बड़ी संख्या में निकले और लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी आहुति दे रहे हैं. सबसे हॉट माने जाने वाली तिजारा विधानसभा की 2 ग्राम पंचायत इस समय क्षेत्र में बड़ी चर्चाओं में है. जहां दोनों ही जगह अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं.
ग्राम पंचायत ततारपुर में अल सुबह हल्का विवाद भी देखने को मिला. जहां एक महिला वोटर अपना मतदान करने आई, परंतु वह दो बार के कोशिश करने के बाद भी उसे खाली हाथ लौटना पड़ा.