बहरोड़ (अलवर). नगर पालिका में मंगलवार को आयोजित हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान में पार्षदों और ईओ (discord between EO and councilors in Alwar ) के बीच नोकझोंक हुई. पार्षदों ने नगरपालिका ईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कस्बे में सफाई व्यवस्था नहीं होने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई.
पार्षद ओम यादव ने ईओ पर पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया. पार्षद संजय यादव ने बताया कि उनके वार्ड में पिछले कई दिनों से सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर पालिका के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.