भिवाड़ी (अलवर).कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कोरोना से बचने के लिए सैनिटाइजर से हाथ धोने, मास्क लगाने और घर में ही रहने आदि जानकारियां दी जा रही हैं. लेकिन इस बीच कोरोना को लेकर कुछ अफवाहें भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. कुछ फेक जानकारी के साथ वीडियो और फोटोज भी वायरल हो रहे हैं.
इसी कड़ी में भिवाड़ी के शाहबाद कस्बे में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला खांसी और बुखार से पीड़ित नजर आ रही हैं. वीडियो में बीमार महिला के परिजन खुद को शाहाबाद के रहने वाले बता रहे हैं. सोशल मीडिया में इस वीडियो को भिवाड़ी के तिजारा उपखंड क्षेत्र के शाहाबाद गांव का होने का दावा किया जा रहा है.