राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बर्डोद को नगर पालिका बनाने की घोषणा पर ग्रामीणों ने विधायक का किया स्वागत - राजस्थान बजट 2021

बर्डोद कस्बे को नगर पालिका बनाने की मांग को कांग्रेस सरकार ने इस बजट में पूरा किया है. इस बीच बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के बहरोड़ पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.

behror news, villagers welcome mla
बर्डोद को नगर पालिका बनाने की घोषणा पर ग्रामीणों ने विधायक का किया स्वागत

By

Published : Feb 28, 2021, 4:17 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बर्डोद कस्बे को नगर पालिका बनाने की मांग को कांग्रेस सरकार ने इस बजट में पूरा किया. इसके बाद आज बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का ग्रामीणों के द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया. इस पर आज दोपहर को बर्डोद पहुंचे बहरोड़ विधायक का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद भी दिया कि बर्डोद कस्बे को पिछले कई सालों से नगर पालिका बनाने की मांग को रखा गया था. इस पर कांग्रेस की सरकार ने पूरा किया है.

बर्डोद को नगर पालिका बनाने की घोषणा पर ग्रामीणों ने विधायक का किया स्वागत

वहीं बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने बर्डोद नगर पालिका बनाए जाने पर गहलोत जी का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरी बात ध्यान में रखा और बर्डोद के ग्रामीणों की मांग को पूरा किया. साथ ही कांग्रेस सरकार विकास में पीछे नहीं है और मेरा पूरा ध्येय बहरोड़ में विकास की बहार लाना है. इसके लिए मुझे चाहे कुछ भी करना पड़े.

यह भी पढ़ें-नड्डा के जयपुर दौरे के 3 दिन पहले पूनिया ने की मुलाकात, इन मामलों में चर्चा की संभावना

विधायक ने कहा कि मैंने जनता से जो वादे किए थे, उनको में पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं. बता दें कि गहलोत सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के बजट में बहरोड़ के बर्डोद कस्बे को नगर पालिका और गंडाला को उपतहसील बनाया गया है. इस पर लोगों ने आज यह कार्यक्रम रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details