बहरोड़ (अलवर). नीमराणा में व्यापारी पर फायरिंग मामले के बाद ग्रामीणों ने तीन घंटे बाद जाम हटा दिया है. नीमराणा एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव ने बताया कि ग्रामीणों ने दो मांग रखी है. जिसमे पहली मांग आरोपियों को 3 दिन में गिरफ्तार किया जाए. क्षतिग्रस्त सड़क के गड्ढे भरने के साथ-साथ क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए. इससे पहले ग्रामीणों ने फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया और कुंड बहरोड रोड़ पर जाम लगा दिया था.
नीमराणा के माजरी पुलिस चौकी पर रविवार की रात को व्यापारी पर फायरिंग कर दो लाख रुपये लूट कर ले जाने के मामले में सैकड़ों ग्रामीणों ने माजरी पुलिस चौकी के सामने जाम लगा दिया था. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.