राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ मतदाता सूची में दो जगह नाम होने पर ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - बहरोड़ की खबर

अलवर के बहरोड़ में मतदाता सूची में दो जगह नाम होने का मामला सामने आया है. ऐसे में बुधवार को इस मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई करने की मांग की.

Villagers submitted memorandum, बहरोड़ मतदाता सूची
दो जगह नाम होने पर ग्रामीणों ने sdm को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 22, 2020, 10:25 PM IST

अलवर (बहरोड़). क्षेत्र के कारोडा ग्राम पंचायत के नालपुर गांव में मतदाता सूची में दो जगह नाम होने को लेकर ग्रामीण बुधवार को बहरोड़ पहुंचे और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने बीएलओ द्वारा मिलीभगत कर नाम जोड़े जाने की बात कहकर बीएलओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

दो जगह नाम होने पर ग्रामीणों ने sdm को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में बहरोड़ के नालपुर गांव के कुछ मतदाताओं ने अलवर शहर में रहते हुए, वहां भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा रखा है और इस पंचायत चुनाव में बहरोड़ में बनी मतदाता सूची में भी अपना नाम जोड़कर, यहां से वार्ड पंच का नामांकन कर मतदान में भाग ले है और दोहरे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे है.

पढ़ेंः22 जनवरी का इतिहास : उन्मादियों की भीड़ ने ग्राहम स्टेन्स और उनके दो बेटों को जिंदा जलाया

ज्ञापन में ग्रामीणो ने आरोप लगाए है कि बीएलओ मुरारी लाल के ऊपर भी आरोपी लगाए की बीएलओ ने अपने चाचा के लड़के और उसके परिवार के नाम जोड़े है जो नियम विरुध्द है. बता दें कि बहरोड़ में पंचायत चुनाव 29 जनवरी को होने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details