बहरोड़ (अलवर). उपखंड के बर्डोद कस्बे के राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीणों ने कस्बे की कोऑपरेटिव सहकारी समिति के अधिकारी-कर्मचारियों की शिकायतों को लेकर हंगामा (Villagers ruckus in Behror) किया.
शिविर में ग्रामीणों ने कोऑपरेटिव सहकारी समिति के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण हो रही अनियमितता और गबन, पंचायत क्षेत्र में लाल डोरा परसिमन बढ़ाने, चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पद भरने, किसान निधि योजना (PM Kisan Scheme) का लाभ नहीं मिलने सहित विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन बहरोड़ एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल को सौंपा. हंगामा बढ़ता देख बहरोड़ एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश कर शांत कराया.