अलवर.जिले में पानी की समस्या को लेकर एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. ग्रामीणों (Protest against water scarcity in Alwar) को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में परेशान लोगों ने शहर के बस स्टैंड मार्ग पर गुरुवार सुबह जाम लगा दिया. कई घंटों तक जाम लगे रहने से आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने की कोशिश की. ग्रामीणों का कहना है कि तीन माह से हालात ज्यादा खराब हो गए हैं. अधिकारी उनकी समस्या नहीं सुनते हैं.
अलवर में पानी की समस्या सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है. लोगों को पीने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं (Alwar water crisis) मिल पा रहा है. ऐसे में प्रतिदिन पानी के लिए जाम लगते हैं. परेशान पार्षद भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, धरना दे रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से स्थाई समाधान नहीं ढूंढा जा रहा है. अलवर शहर में कृषि कॉलोनियों और पुराने मोहल्लों में हालात ज्यादा खराब हैं. भैरू का चबूतरा और गुलाब बाग क्षेत्र में बीते 3 माह से पानी सप्लाई नहीं हुआ है. इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.