मुंडावर (अलवर).जिले में पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन और नव सृजन में पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्राम पंचायत पलावा अंतर्गत गांव हरिपुर और मिर्जापुर के ग्रामीणों ने मांग की है कि नई ग्राम पंचायत मिर्जापुर को बनाया जाए.
बता दें कि पलावा ग्राम पंचायत के गांव हरिपुर और मिर्जापुर को नई ग्राम पंचायत हुलमानाकलां में शामिल किया गया है. ग्रामीणों की मांग है कि इसे निरस्त कर नई ग्राम पंचायत मिर्जापुर को बनाया जाए. क्योंकि नवसृजित ग्राम पंचायत मुख्यालय हुलमानाकलां, इन दोनों गांवों से करीब 7 किलोमीटर दूर है. वहीं हुलमानाकलां दोनों गांवों से जनसंख्या की दृष्टि से भी छोटा है. साथ ही नवसृजित ग्राम पंचायत से सड़क मार्ग से सीधा संपर्क भी नहीं है और नहीं कोई सामाजिक जुड़ाव है.