बानसूर (अलवर). जिले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढठेगूवास को हिंदी से अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत करने और नामांकन कम करने के विरोध को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला बंद करके टेंट लगाकर प्रदर्शन (protest against reducing enrollment) किया. इस मामले पर पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा ने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रदर्शन जगह-जगह देखने को मिल रहा है.
बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चों ने स्कूल पहुंचकर विद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अभिभावकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. सूचना मिलने के बाद भी बानसूर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दो घंटे तक नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए.
प्रदर्शन की सूचना पर नोडल प्रभारी सुभाष यादव पहुंचे, अभिभावकों की समझाइश की गई, लेकिन वह नहीं माने. वह स्कूल गेट के बाहर धरने पर बैठे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. गरीब तबके के बच्चों को स्कूल से निकाला जा रहा है, वहीं अंग्रेजी माध्यम के नामांकन को कम किया जा रहा है. ऐसे में गरीब बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी. जिसके चलते आने वाले समय में उनका भविष्य खराब हो (protest against reducing enrollment) जाएगा.