बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र में बढ़ती भैंस चोरी को लेकर सोमवार को किसान संघ के बैनर तले कस्बे के मध्य से सैकड़ों महिलाओं ओर पुरुषों ने रैली निकालकर विरोध जताया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे भी लगाए. नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर भी बैठ गए. साथ ही भैंस बांधने वाली बेल को एसडीएम कार्यालय पर लटका दिया.
धरने पर बैठे ग्रामीण विजय ने बताया कि क्षेत्र में पिछले एक साल में अब तक 50 से अधिक भैंस चोरी हो चुकी है. जिसकी हमनें नीमराणा बहरोड़ थाने में मामला भी दर्ज करा दिया लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन भैंस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस हमें दो दिन के अन्दर भैंस चोरों का पता पुलिस नहीं बताती है तो हम 10 फरवरी से एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ जाएंगे.
ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने दिया धरना वहीं, महिलाओं का कहना है कि हमने कड़ी मेहनत से भैंस पाल रक्खी थी लेकिन एक रात में चोरों की ओर से 9 भैंस चोरी कर ली जाती है. जिसका पुलिस अभी तक पता नहीं कर पाई है. धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि हमे कहीं से भी कोई कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला है.
पढ़ें- अलवर: बहरोड़ नगरपालिका में साधारण सभा की मीटिंग नहीं होने से पार्षद नाराज, चस्पा की नोटिस
इस दौरान बहरोड़ नीमराणा की सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही. मामले की जानकारी लगते ही बहरोड़ युवक उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही भैंस चोरों को पकड़ लिया जाएगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि अगर भैंस चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान आंदोलन करेंगे. अगर उस दौरान कोई भी घटना होती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.