रामगढ़ (अलवर). पंचायत समिति की चौमा ग्राम पंचायत में वर्षों से गांव के गंदे पानी की निकासी जोहड़ में होती रही है. ग्रामीणों द्वारा जोहड़ के आसपास अतिक्रमण और अलावड़ा चौमा मार्ग पर सड़क के दोनों और ऊंची-ऊंची मिट्टी डाल दी गई है. जिसके कारण अब गंदे पानी की निकासी गैर मुमकिन रास्ते से हो रही है. वहीं तिलवाड़ गांव के रास्ते पर नाला निर्माण प्रस्तावित किया है.
इसको लेकर सोमवार को वार्ड पंच सहित अनेक ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए एसडीएम कैलाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने की मांग की.
वार्ड पंच राजेश कुमार का कहना है कि गांव का गंदा पानी कभी इस इलाके से नहीं गया हैं और अब उसका रास्ता बदलकर वार्ड नंबर 9 से निकाला जा रहा हैं. इसके बारे में सरपंच से बात की तो उन्होंने बात को अनसुना कर दिया. जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी के पास जाकर काम रूकवाने के लिए कहा तो उन्होंने ने भी नहीं सुना.
पढ़ेंःरामगंजमंडी में बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 11,500 की लूट, मोबाइल और पर्स भी ले भागे
उनका कहना हैं कि अगर गांव का गंदा पानी इस इलाके से निकाल दिया जाएगा, तो गंदगी के कारण बीमारियों को बढ़ावा मिलेगा. इसी के तहत एसडीएम को निर्माण कार्य रुकवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है.