राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बिजली चोरी पकड़ने गए विद्युत कर्मियों को बनाया बंधक - अलवर बिजली चोरी न्यूज

अलवर के खैरथल कस्बे में बिजली चोरी पकड़ने गए विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने विद्युत कर्मियों को छुड़ाया. बंधक बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Electricity Theft News, अलवर न्यूज़

By

Published : Sep 24, 2019, 8:18 PM IST

अलवर. जिले के किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के खैरथल कस्बे में विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विद्युत कर्मियों को छुड़ाया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- LIVE FIRING: बदमाशों ने पहले गोली मारी फिर चाकू से किया वार...वारदात CCTV में कैद

मंगलवार को जेईएन नियामत अली के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए वार्ड नंबर 14 पहुंची. जहां विमल देवी नामक उपभोक्ता के यहां मीटर के बजाय डायरेक्ट बिजली का उपयोग किया जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए विद्युत कर्मियों ने उपभोक्ता का मीटर काट दिया.

बिजली चोरी पकड़ने गए विद्युत कर्मियों को बनाया बंधक

जिससे उपभोक्ता ने बिजली विभाग की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद गुस्साए उपभोक्ता ने पड़ोसियों के साथ मिलकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. साथ ही विद्युत कर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए. एक विद्युत कर्मी ने पुलिस को फोन कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विद्युत कर्मियों को छुड़ाया.

घटना के बाद विद्युत विभाग में भय का माहौल है. विद्युत कर्मी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. वहीं विद्युत कर्मियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे काम पर नहीं जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details