रामगढ़ (अलवर).जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में केरवाडी गांव में हुई विश्राम गुर्जर मौत प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मालाखेड़ा तहसीलदार को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने 3 दिन में जांच अधिकारी को बदलने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि, 3 दिन में तफ्तीश दूसरे थाना अधिकारी को नहीं दी गई तो, सोमवार को मालाखेड़ा थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. निष्पक्ष जांच नहीं होने के कारण गुर्जर समाज के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के केरवाड़ी गांव निवासी विश्राम गुर्जर 6 जून को घर से लापता हो गया था. जिसका शव गांव के एक कुएं से 12 जून को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बरामद किया गया. जिसके बाद मृतक के चाचा ने हत्या का मामला दर्ज करवाया. मामले की तफ्तीश मालाखेड़ा थाना अधिकारी ने की. लेकिन मृतक के परिजन इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं.
वहीं मालाखेड़ा थाना अधिकारी से पूर्व प्रधान शिव लाल गुर्जर, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल भी निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मिल चुके हैं. निष्पक्ष जांच के लिए ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल 22 जून को मालाखेड़ा थाना अधिकारी से जांच दूसरे थाने में करवाने को लेकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से मिला, उत्तर शीश बदलने के लिए लिखित में प्रार्थना पत्र दिया गया. जिसके बाद पूर्व अधीक्षक ने थानागाजी एसएचओ के नाम जांच करने के लिए आदेश जारी कर दिए, लेकिन उन्हें यह पत्रावली नहीं दी गई. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया.
ये पढ़ें:झालावाड़: ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बदलने के बाद ग्रामीण 2 जुलाई को नए एसपी के पास भी तफ्तीश बदलवाने को लेकर पहुंचे. लेकिन मृतक की तफ्तीश दूसरे थानाधिकारी को नहीं दी गई. जिसके चलते लोगों में गहरा रोस व्याप्त हो गया. बुधवार को भूपत सिंह बालियान, शिव लहरी गुर्जर, पूरण गुर्जर ,रमेश गुर्जर, शीशराम गुर्जर, पुखराज गुर्जर, शिवराम, बलवीर सहित करीब 20 लोगों ने मालाखेड़ा थाने पहुंचे रोष जताया.
वहीं इस संबंध में तहसीलदार मालाखेड़ा अनुराग हरित ने बताया कि, लिखित में एक ज्ञापन केरवाड़ी के कुछ लोगों ने दिया है.उन्होंने 3 दिन में तफ्तीश बदलने की मांग करते हुए मुकदमा नंबर 312/20 की निष्पक्ष जांच की मांग की है. जिसे मालाखेड़ा थाने से हटाकर पूर्व में किए गए आदेश के आधार पर थानागाजी थानेदार से करवाने की मांग की है. उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस उपखंड अधिकारी अलवर और पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण को अवगत कराया गया है.
ये पढ़ें:अलवर: पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
वशिष्ठ मंडल के अध्यक्ष भूपत सिंह बालियान ने बताया कि केरवाड़ी के रहने वाले विश्राम गुर्जर कि 6 जून को मौत हो गई थी. जिसका शव 12 जून को कूंए से निकाला गया. इसकी जांच थाना अधिकारी मालाखेड़ा द्वारा की गई. इस पर परिजन और ग्रामीण संतुष्ट नहीं है. जहां पुलिस अधीक्षक को 22 जून को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने थाना अधिकारी थानागाजी को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन उन्हें फाइल नहीं सौंपी गई. इसके तुरंत बाद नए पुलिस अधीक्षक महोदय के पास भी 2 जुलाई को लिखित में ज्ञापन दिया गया है. साथ ही बालियान ने कहा कि 3 दिन में मालाखेड़ा थाना अधिकारी से दूसरे थाना अधिकारी को तफ्तीश नहीं दी गई, तो सोमवार को थाने का घेराव करके विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया जाएगा.