अलवर.अलवर के राजगढ़ क्षेत्र के लोगों ने खोदरीबा गांव में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. लोगों ने कहा कि आसपास कॉलेज की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां कॉलेज नहीं जा पाती है. कॉलेज की व्यवस्था नहीं होने के कारण आगे बेटियां नहीं पढ़ पाती हैं. ऐसे में क्षेत्र में कॉलेज खोला जाए.
पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 लाख का सोना किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार
राजगढ़ क्षेत्र के खोदरीबा में कोई सरकारी कॉलेज नहीं है. ऐसे में आसपास के कई गांव के बच्चों को स्कूल के बाद आगे की पढ़ाई के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ती है. बच्चियों को ज्यादा दिक्कत होती है. कॉलेज दूर होने के कारण परिजनों को आगे की पढ़ाई के लिए नहीं भेजते हैं. ऐसे में बच्चियों की आगे की पढ़ाई रह जाती है. कॉलेज की मांग को लेकर ग्रामीण विधायक मंत्री सहित कई नेताओं को ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई. ऐसे में गांव के लोग खासे परेशान हैं.
सरकारी कॉलेज खोलने की मांग लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री के बजट से भी उनको मिली थी. लेकिन बजट सत्र भी पूरा हो चुका है. अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. यही हाल रहे तो आने वाले समय में बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाएंगे. ऐसे में परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों ने कहा कि जिला कलेक्टर ने कॉलेज जल्द खुलवाने का आश्वासन दिया है.
पढ़ेंःउपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...जानें लोगों की प्रतिक्रिया
कॉलेज खुलने से आसपास के 10 से अधिक गांव के लोग कॉलेज नहीं होने के कारण खासे परेशान हैं. कई सालों से कॉलेज की मांग उठ रही है, लेकिन सरकार प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने कहा कि जल्द ही कॉलेज नहीं खुला तो आने वाले समय में वो लोग प्रदर्शन करेंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की मांग पूरी की जाएगी. ऐसे में लोग खासे खुश नजर आए. लोगों ने कहा कि अगर कॉलेज खुलता है तो आसपास की गांव की बेटियां भी आगे की पढ़ाई कर सकेंगे.