राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Water Crisis in Alwar : कड़ाके की ठंड में पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण, जलदाय विभाग के कर्मचारी को बनाया बंधक

अलवर में पानी की समस्या को लेकर सोनवा क्षेत्र के ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ (Alwar Villagers protest against Water Crisis) गए. लोगों ने जलदाय विभाग के कर्मचारी को बंधक बना लिया.

water crisis in Alwar
पानी की टंकी पर चढ़ गए ग्रामीण

By

Published : Jan 23, 2023, 8:35 PM IST

पानी की किल्लत से लोगों का फूटा गुस्सा

अलवर.आमतौर पर पानी की किल्लत गर्मियों के मौसम में रहती है, लेकिन अलवर जिले के हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि साल भर लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिलता. इसी क्रम में अलवर के सोनवा क्षेत्र के ग्रामीण सोमवार को कड़ाके की ठंड में पानी की टंकी पर चढ़ गए और पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग करने लगे. इस दौरान लोगों ने जलदाय विभाग के कर्मचारी को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारियों ने लोगों को समझाकर नीचे उतारा.

अलवर में इस बार सर्दियों में ही पानी की समस्या होने लगी है. वार्ड 35 सोनावा डूंगरी में पानी की मांग को लेकर बड़ी सख्या में स्थानीय लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए और विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में लम्बे समय से पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही. स्थानीय महिला का कहना है कि सोनावा डूंगरी क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या आ रही है. एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई होता है वो भी 5 से 10 मिनट के लिए. डूंगरी उचाई क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पाता है.

पढ़ें. श्रीगंगानगर में 2 बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला...आश्वासन के बाद उतरी

सर्दियों में भी हालात खराब : लोगों का कहना है कि गर्मियों में दूसरे वार्डों और टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ता है. कई बार वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराया है. हर किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. अब सर्दियों में हालात खराब होने लगे हैं. लोगों का कहना है कि यहां मजदूर व निचले स्तर के लोगों की संख्या अधिक है. डूंगरी ऊंचाई क्षेत्र होने के कारण टैंकर वाले भी यहां आने से कतराते हैं.

उनका कहना है कि टैंकर वाले सर्दियों में 400 तो वहीं गर्मियों में 800 रुपए तक वसूलते हैं. इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसलिए मजबूर होकर स्थानीय लोग पानी की टंकी पर चढ़े हैं. लोगों के पानी की टंकी पर चढ़ने की जानकारी मिलने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ें. पानी की टंकी पर चढ़े एबीवीपी छात्रों की मांगों पर बनी सहमति, फिर भी नहीं उतरे...ये रही वजह

अरावली विहार थाना पुलिस ने लोगों को समझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी मांग पर अड़े रहे. जलदाय विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद सभी पानी की टंकी से नीचे उतरे. लोगों ने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में वो फिर से विरोध-प्रदर्शन और हंगामा करेंगे.

जलदाय विभाग के कर्मचारी को बनाया बंधक :इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जलदाय विभाग के कर्मचारी को बंधक बना लिया. मामले की सूचना के काफी देर बाद जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे तब जाकर लोगों ने कर्मचारी को मुक्त किया. इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने सवाल से बचते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details