राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने मंदबुद्धि युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

अलवर के बानसूर थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर के पास ढाणी बुजी की में एक अज्ञात व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह युवक मन्दबुद्धि है, जिससे अभी पूछताछ जारी है.

Alwar Police, Bansur Police Station Area, Bansur Hajipur, Alwar news, अलवर समाचार, बानसूर हाजीपुर, बानसूर थाना क्षेत्र, अलवर पुलिस,

By

Published : Sep 18, 2019, 3:27 PM IST

अलवर.बानसूर थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर के पास ढाणी बुजी की में एक अज्ञात व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर स्थानीय ग्रामीण में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. दरअसल ढाणी बंजारों के पास एक व्यक्ति को जो कि बाजरे के खेत में घुसते हुए ग्रामीणों ने देखा.

बानसूर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर समझ कर पकड़ा

उसी दौरान ग्रामीणों ने बाजरे के खेत के अंदर से एक व्यक्ति को पकड़ा. उससे पूछताछ की गई. उसने खुद को नौगांवा का रहने वाला बताया. ग्रामीणों की पूछताछ में पता चला कि उसके अन्य साथी भी उसके साथ में बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्थान की राजनीति में उठा पटक, बदलाव बना चर्चा का विषय

लेकिन वो मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों को शक हुआ यह व्यक्ति बच्चा चोर गिरोह का सदस्य है. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर बानसूर थाने पहुंची. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह युवक मंदबुद्धि बताया गया, जिसकी अभी पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details