अलवर. जिले में बुधवार को एक बड़ी घटना हुई. राजगढ़ क्षेत्र के धमरेड-अनावडा सड़क मार्ग स्थित छतरी का बास गांव में विद्युत सतर्कता दल की संयुक्त टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान जेईएन और एईएन सहित कई कर्मचारी घायल हो गए. वहीं, इस हमले में टीम के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका. बताया गया कि विद्युत चोरी की शिकायत पर विद्युत निगम की टीम कार्रवाई करने के लिए गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
जानें क्या है मामला - राजगढ़ क्षेत्र स्थित धमरेड-अनावडा सड़क मार्ग स्थित छतरी का बास गांव में विद्युत निगम की विजिलेंस टीम को बिजली चोरी की शिकायत मिली थी. इसके बाद विजिलेंस टीम बुधवार को मौके पर पहुंची, जहां से टीम ने चार हस्तनिर्मित अवैध ट्रांसफॉर्मर और कैपीसीटर जब्त किए. हालांकि, जब इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो वो भारी संख्या में मौके पर आ पहुंचे और विद्युत निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें - Stabbing in Jhalawar : 24 घंटे के अंदर दूसरी घटना, नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला