बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर आरोप लगाते प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उनका आरोप था कि विभाग की ओर से सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाया जा रहा है. इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता की समझाइश के बाद आगे का सड़क कार्य शुरू करवाया गया.
पीडब्ल्यूडी पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने देखा कि विभाग की ओर से सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग की जा रही है, जिससे नई बनी हुई सड़क हाथ से ही उखड़ जा रही थी.
पढ़ें- अलवर में पानी का टोटा...बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग
इस दौरान ग्रामीणों ने मौके पर ही विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और उच्चाधिकारियों से सड़क निर्माण की जांच कराने की मांग की है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के समय में सभी लोग अपने घरों में है और इसी का फायदा विभाग के ठेकेदार उठा रहे हैं और घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता जयप्रकाश यादव ने बताया कि जिस प्रकार से सड़कों के टेंडर होते हैं. उसी प्रकार सड़क का निर्माण करवाया जाता है. सड़क निर्माण का टेंडर के मापदंडों के अनुसार कार्य किया गया है और बताया कि पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता राकेश यादव की मौजूदगी में कार्य किया जा रहा था. इसके साथ ही गांव वालों से समझाइश के बाद ही काम को आगे बढ़ाया गया है.