किशनगढ़बास (अलवर). दिल्ली के मरकज में शामिल होकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचे जमातियों की जानकारी प्रशासन जुटा रहा है. जिले के गांव शेखपुर में एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की ओर से गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन शेखपुर गांव के लोगों के संपर्क में रहने वालों पर नजर बनाए हुए हैं.
किशनगढ़बास के पास इच्छाका गांव में 3 लोग शेखपुर में अपनी रिश्तेदारी में रुक कर आये थे. जिसके बाद तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस एंबुलेंस को लेकर तुरंत गांव में तीन लोगों के घर पहुंचे. प्रशासन के आने की सूचना पर 2 कोरोना संदिग्ध परिवार के परिजनों ने उन्हें घर से फरार करवा दिया. साथ ही परिवार की महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों और महिला हल्का पटवारी के साथ अभद्र व्यवहार किया.