बहरोड़ (अलवर).जिले केबहरोड़ नींमराणा क्षेत्र में विद्युत चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर रविवार सुबह बहरोड़ उपखंड क्षेत्र के बालपुरा गांव में विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने 3 अवैध ट्रांसफॉर्मर से सिंगल फेज को थ्री फेज में बदलकर की जा रही चोरी पकड़ी.
अलवर के बहरोड़ में विद्युत चोरी का मामला पढ़ें:पाली: पत्नी ने अपने दो भाइयों समेत 5 लोगों के साथ मिलकर की पति की हत्या...गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से ट्रांसफॉर्मर जब्त कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही करीब 6 लाख रुपये का जुर्माना भी लगया गया है. वहीं, इन सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर जुर्माना राशि 7 दिन में डिस्कॉम कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है.
पढ़ें:अलवर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई के दौरान बहरोड़ से सहायक अभियंता ( विजिलेंस) नवीन यादव, कनिष्ठ अभियंता डीपी सिंह और कनिष्ठ अभियंता नीमराना बृजेश मीणा कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.