अलवर. जिले के नीमराणा क्षेत्र के घीलोट गांव में एक युवक ऊंट चोरी का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद ऊंट मालिक ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला अलवर के नीमराणा क्षेत्र के घीलोट गांव का है. गांव में मंगलवार देर शाम युवक एक घर से ऊंट चोरी का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान ऊंट मालिक ने देख लिया और उसे पकड़ लिया. इसके बाद ऊंट मालिक ने युवक की जूती से जमकर पिटाई की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.