कांग्रेस प्रत्याशी के पैरों में गिरे जौहरी लाल के बेटे अलवर.राजस्थान चुनाव के बीच कई तरह के रंग नजर आ रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए नेता हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मांगीलाल मीणा समर्थन मांगने के लिए विधायक जौहरी लाल के घर पहुंचे. इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोगों में धक्का-मुक्की और हाथापाई :वीडियो में जौहरी लाल के बेटे आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के कारण उनके भाई को जेल हुई है और उसकी जान खतरे में है. यह बोलता हुआ वो कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल के पैरों में गिर गया. ये देखकर कांग्रेस प्रत्याशी घबराकर समर्थकों के साथ वापस जाने लगे, तो लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई.
पढ़ें. Rajasthan assembly Election 2023 : चौथी लिस्ट से पहले विधायक जौहरी लाल की बगावत, बोले- 10 हजार वोटों में सिमट जाएगी कांग्रेस
पैरों में गिर कर कहा- भाई को बचा लो : राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने विधायक जौहरी लाल मीणा का टिकट काटते हुए वहां मांगीलाल मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीते दिनों मांगीलाल दुकान पर जूते की पॉलिश करते हुए नजर आए थे, जिसके बाद अब वो समर्थन मांगने के लिए जौहरी लाल मीणा के घर पहुंच गए. यहां जौहरी के बेटे भाषण देते हुए जोर-जोर से रोने लगे और भाजपा प्रत्याशी बन्ना राम मीणा और कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल पर आरोप लगाया कि इनके कारण उनका भाई जेल में है. अगर उसको जमानत नहीं मिलेगी, तो वो मर जाएगा. इसके बाद विधायक के बेटे मांगीलाल के पैरों में गिर कर भाई को बचाने का कहते हैं. ये सब देखकर मांगीलाल घबरा गए और वो अपने समर्थकों के साथ वहां से निकलने लगे. इस दौरान जौहरी लाल मीणा के परिजन और उनके समर्थक उनको पकड़ने लगे, ऐसे में वहां धक्का-मुक्की भी हुई. बता दें कि राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा टिकट कटने के बाद रोते हुए नजर आए थे. उन्होंने पैसे में टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था.