बहरोड़ (अलवर). कस्बे की मांडण पुलिस के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश में जुट गए.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस के कुछ लोग बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि मांडण पुलिस आज पंजाब पुलिस के साथ रायसराना में एक आरोपी को पकड़ने गई थी. तभी आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी के परिजन किस तरह से पुलिस पर डंडों और पत्थरों से पीट रहे हैं.