राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गौशाला में मृत गायों का वीडियो हुआ वायरल, हरकत में आया प्रबंधन - गौशाला में मृत गायों का वीडियो वायरल

अलवर के किशनगढ़बास इलाके में स्थित गौशाला में मृत गायों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद गौशाला प्रबंधन हरकत में आया और मृत गायों को गौशाला से बाहर निकाला गया.

alwar news, rajasthan news, hindi news
गौशाला में मृत गायों का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 7, 2020, 6:41 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). जिले केकिशनगढ़बासके समीप घाटा बम्बोरा स्थित श्री कृष्ण गौशाला में मृत अवस्था में पड़ी गायों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गौशाला प्रबन्धन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन फानन में मृत गायों हो गौशाला से निकाल दिया गया.

गौशाला में मृत गायों का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें-SPECIAL : अलवर देख रहा विकास की राह, एक साल में नहीं हुआ कोई विशेष काम

इस बारे में जब गौशाला प्रबन्धन से बात की गई तो वे मात्र 2 गायों की मौत होने की सफाई देते नजर आए. जबकि वीडियो में 7 गाय मृत अवस्था में दिख रही हैं. श्री कृष्ण गौशाला के सचिव मदन गुप्ता का कहना है कि वीडियो में दिख रही अन्य गाय बीमार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गौशाला में चारे और पानी की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन खाने के बाद गाय बीमार हो जाती है. जिसके बाद गायों को गौशाला में छोड़ दिया जाता है और कुछ समय बाद उनकी मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी गायों में लड़ाई भी हो जाती है, जिसके चलते भी वह घायल हो जाती है.

यह भी पढ़ें-जेल में खेल: अलवर कारागार में सजा नहीं मौज काट रहे कैदी!, देखिए भ्रष्टाचार पर बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा कि डॉक्टर गौशाला में नियमित इलाज के लिए आता है. फिलहाल, इस गौशाला में वर्तमान में 375 गाय हैं. वीडियो में 7 गायों के शव पड़े दिखाई दे रहे हैं. इसके बावजूद गौशाला समिति के सचिव की ओर से गायों की मौत का आंकड़ा छुपाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details