राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर सांसद और बहरोड़ थाना प्रभारी के बीच तीखी बहस...Video Viral - सांसद बाबा बालकनाथ

बहरोड़ पुलिस पर एक युवक को धारा 151 बंद करने उसके साथ मारपीट करने के मामले में अलवर सांसद बाबा बालकनाथ और बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद लड़के के साथ थाने में थर्ड डिग्री देते हुए उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं.

alwar mp baba balaknath,  viral video
अलवर सांसद और बहरोड़ थाना प्रभारी के बीच तीखी बहस

By

Published : Dec 9, 2020, 10:26 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ पुलिस पर एक युवक को धारा 151 बंद करने उसके साथ मारपीट करने के मामले में अलवर सांसद बाबा बालकनाथ और बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सांसद बाबा बालकनाथ थाना प्रभारी से पूछ रहे हैं कि पुलिस ने विशाल गोयल नाम के लड़के को किस जुर्म में गिरफ्तार किया था और उसको थर्ड डिग्री क्यों दी.

अलवर सांसद और थानाधिकारी के बीच बहस

वीडियो में सांसद कह रहे हैं कि पुलिस ने उसके साथ थाने में थर्ड डिग्री देते हुए उसके साथ लात घूंसों से मारपीट कर उसकी आंख पर चोट लगी है. ऐसा कौनसा जुर्म किया था उसने. जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि हम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो विशाल गोयल नाम का लड़का मुझ से ही बतमीजी से बात करने लगा. जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया. मामला यही नहीं थमा सांसद ने कहा कि हम सबसे प्रतिनिधि हैं. कल हम उस घायल लड़के का मेडिकल कराएंगे और पूरे जिले में कितने लोगों को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया उसकी डिटेल में निकलवाएंगे. जिसके बाद कार्रवाई करूंगा.

पढ़ें:हद है! ACB का अफसर ही ले रहा था रिश्वत, शिकायत पर रंगे हाथ गिरफ्तार

मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी बाबा बालकनाथ को कोरोना गाइडलाइन की बात कहने लगे और कहा कि आप लोग धारा 144 लागू होने के बाद भी सभा कर रहे हैं. जिस पर अलवर सांसद ने कहा कि हम लोग सभा कहां कर रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को बिलकुल भूल गए हैं. आपको बता दें कि अलवर सांसद बाबा बालकनाथ बुधवार को नगरपालिका चुनाव के प्रचार के आखरी दिन कस्बे में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details