राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले बाबा बालक नाथ की बड़ी भविष्यवाणी!, वसुंधरा राजे को बताया भावी मुख्यमंत्री - Rajasthan Hindi news

राजस्थान विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. हालांकि दोनों ही पार्टियों की ओर से आधिकारिक सीएम फेस घोषित नहीं किया गया है. इस बीच अलवर सांसद और तिजारा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो वसुंधरा राजे को भावी मुख्यमंत्री कह रहे हैं.

MP Baba Balak Nath prophecy
MP Baba Balak Nath prophecy

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 9:17 PM IST

चुनाव से पहले बाबा बालक नाथ की बड़ी भविष्यवाणी!

अलवर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल के फूल पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन चुनाव से पहले अलवर सांसद और तिजारा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. बहरोड में वसुंधरा राजे की सभा के दौरान बालक नाथ ने वसुंधरा राजे को भावी मुख्यमंत्री बता दिया. इसके बाद से लगातार बालक नाथ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये है मामला : प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच नामांकन प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. प्रदेश में सभाओं का सिलसिला भी चल रहा है. बहरोड में भाजपा प्रत्याशी जसवंत यादव की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हुईं थीं. इस दौरान हरियाणा के कई मंत्री और प्रदेश के नेता शामिल हुए. इस मौके पर मंच से बोलते हुए सांसद और तिजारा से भाजपा के प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए वसुंधरा राजे को भावी मुख्यमंत्री कहा. उन्होंने कहा की बहरोड क्षेत्र को खराब करने वाले नेता को सबक सिखाना होगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें. Exclusive : भरतपुर से भाजपा ने विजय बंसल को दिया टिकट, बोले- वसुंधरा राजे बनेंगी मुख्यमंत्री

प्रदेश की राजनीति में भी हलचल दिखाई देने लगी है, क्योंकि पार्टी ने वसुंधरा राजे को अभी तक मुख्यमंत्री के रूप में प्रजेंट नहीं किया है. हालांकि, टिकट मिलने के बाद वसुंधरा राजे अपने पुराने रंग में नजर आने लगीं हैं. सभाओं में मंच से गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोल रहीं हैं. उनके दौरों का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है.

Last Updated : Nov 7, 2023, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details